पूर्व नेता प्रतिपक्ष चंदेल के प्रयासों से नैला के वार्ड 01 एवं 02 में पेयजल समस्या के समाधान हेतु 194.18 लाख रुपये स्वीकृत…..

पूर्व नेता प्रतिपक्ष चंदेल के प्रयासों से नैला के वार्ड 01 एवं 02 में पेयजल समस्या के समाधान हेतु 194.18 लाख रुपये स्वीकृत…..
जांजगीर-नैला नगर पालिका के वार्ड क्र. 01 और 02 में पेयजल समस्या के समाधान की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के सतत् प्रयासों से 15वें वित्त आयोग के तहत टाइड ग्रांट योजना के अंतर्गत 194.18 लाख रुपये की स्वीकृति मिली है। इस राशि से सम्पवेल और पाइप लाइन विस्तार का कार्य किया जाएगा।
पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने इस समस्या को लेकर नगरीय प्रशासन मंत्री श्री अरुण साव से कई बार चर्चा की और ज्ञापन सौंपा। उनके प्रयासों के परिणामस्वरूप इस दीर्घकालिक समस्या का समाधान अब संभव हो सका है।
स्थानीय नागरिकों ने मुख्यमंत्री श्री विश्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री, नगरीय प्रशासन मंत्री श्री अरुण साव और नारायण चंदेल को धन्यवाद ज्ञापित किया। नगर पालिका उपाध्यक्ष और वार्ड पार्षदों ने भी इस पहल के लिए आभार व्यक्त किया है। यह परियोजना वार्ड 01 और 02 के निवासियों के लिए एक बड़ी राहत साबित होगी।