10
8
6
12
3
1
11
15
7
14
2
5
16
4
13
9
मनोरंजन

2024 को बाय बोल 2025 में धमाका करने को तैयार हैं Mira Rajput, शेयर किया VIDEO!

मुंबई: नए साल की धूम हर जगह बनी हुई है. हर कोई नए साल का स्वागत करने की तैयारी कर रहा है. इसी के बीच अभिनेता शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने सोशल मीडिया पर एक बेहद ही प्यारा सा वीडियो शेयर किया है. वीडियो में एक्ट्रेस 2024 के पलों को एक बार फिर से जी रही हैं और 2025 के लिए बेहद ही खुश दिख रही हैं.

सोशल मीडिया पर अक्सर एक्टिव रहने वाली एक्ट्रेस मीरा राजपूत ने अपनी पोस्ट में 2024 को शानदार शुरुआत, परिवार और सपनों की तलाश का साल बताया और वहीं 2025 की ओर आगे बढ़ने का जज्बा दिखाया. उन्होंने पोस्ट शेयर कर लिखा- ‘वह 2025 के लिए उड़ान भरने को तैयार हैं.’ शेयर किए गए वीडियो में एक्ट्रेस के साथ अभिनेता और उनके दोनों बच्चे मीशा और जैन भी दिख रहे हैं.

इस तरह तैयार होती हैं एक्ट्रेस

नए साल के जश्न की तैयारी में डूबी मीरा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर बताया था कि वह नए साल की पूर्व संध्या के लिए कैसे तैयार होती हैं. उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया था, ‘नए साल का जश्न कैमरे के लिए तैयार शानदार लुक और स्किन सुबह तक सॉफ्ट रहे. तो आइए मैं यहां बताती हूं कि मैं मेकअप के साथ अपनी स्किनकेयर को कैसे लेयर करती हूं.’

मीरा ने बताया था, ‘मेकअप लगाने और उतारने के बीच संतुलन बनाए रखने के लिए रोज मल्टी-एक्टिव सीरम लें. चमक के लिए रेडियंस सीरम लगाएं और मेकअप के दौरान स्किन को सॉफ्ट और हाइड्रेटेड रखने के लिए मॉइस्चराइजर लगाएं.’

ब्रायन एडम्स के कॉन्सर्ट में नजर आईं थी एक्ट्रेस

मीरा म्यूजिक कॉन्सर्ट या अन्य इवेंट में भी शिरकत करती नजर आती हैं. हाल ही में मीरा, ब्रायन एडम्स के कॉन्सर्ट में रवीना टंडन संग नजर आईं थीं. ये शो मुंबई में आयोजित किया गया था. रवीना और मीरा दोनों ने खुशी जाहिर करते हुए इंस्टाग्राम पर कॉन्सर्ट की तस्वीरों और वीडियोज को शेयर किया था.

Source link

Show More

Related Articles

Back to top button