Press "Enter" to skip to content

CG BREAKING : CAF जवान ने खुद को मारी गोली, कैंप में मचा हड़कंप….

CG BREAKING : CAF जवान ने खुद को मारी गोली, कैंप में मचा हड़कंप

 

बीजापुर। जिले के रामपुरम इलाके से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. CAF कैंप में एक जवान ने सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली है. गोली चलने की आवाज से कैंप में हड़कंप मच गया. वहीं गंभीर रूप से घायल जवान को आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना पर आलाअधिकारी मौके पहुंचे और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. यह पूरा मामला भोपालपट्टनम थाना अंतर्गत का है.

READ MORE-  घरेलू विवाद कितना भयानक रूप ले सकता है, जीता जागता उदाहरण,क्या है मामला?...
More from छत्तीसगढ़More posts in छत्तीसगढ़ »