10
8
6
12
3
1
11
15
7
14
2
5
16
4
13
9
छत्तीसगढ़

सड़क हासदा :- ट्रक और मोटरसाइकिल की टक्कर से तीन युवकों की दर्दनाक मौत, गांव में पसरा मातम

सड़क हसदा :- ट्रक और मोटरसाइकिल की टक्कर से तीन युवकों की दर्दनाक मौत, गांव में पसरा मातम

राजनांदगांव जिले के धुमका थाना क्षेत्र के मुरमुंदा तिराहे पर रविवार शाम एक दर्दनाक हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। बेमेतरा की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक (क्रमांक सीजी 04 जेबी 6145) ने मोटरसाइकिल (क्रमांक सीजी 08 एई 7489) को टक्कर मार दी।

इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार भुवन यादव (30 वर्ष), तुलेश्वर यादव (26 वर्ष) और नारद यादव (30 वर्ष), तीनों ग्राम मुरमुंदा के निवासी थे, जिन्होंने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद शव बुरी तरह छत-विछत हो गए, जिससे पूरे गांव में मातम छा गया।

घटना की जानकारी मिलते ही धुमका थाना प्रभारी बसंत बघेल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शवों को सड़क से हटाकर पंचनामा तैयार किया गया और पोस्टमार्टम के लिए राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज भेजा गया।

ट्रक चालक को पुलिस ने तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस दर्दनाक घटना से आक्रोशित ग्रामीण बड़ी संख्या में घटना स्थल पर इकट्ठा हो गए और मृतकों के परिवारों को घटना की सूचना दी गई। पूरे गांव में शोक की लहर है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

 

Show More

Related Articles

Back to top button