महिला के फोटो के साथ छेड़छाड़:- अश्लील फोटो बनाकर दीवारों पर चस्पा करने वाला आरोपी गिरफ्तार…

महिला के फोटो के साथ छेड़छाड़:- अश्लील फोटो बनाकर दीवारों पर चस्पा करने वाला आरोपी गिरफ्तार…
सक्ती जिले के मालखरौदा थाना क्षेत्र में महिला की अश्लील फोटो बनाकर उसे बदनाम करने का गंभीर मामला सामने आया। पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उसके जीजा ने उसकी फोटो को एडिट कर अश्लील बनाते हुए गांव की दीवारों पर चिपका दिया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 28/2024, धारा 509(ख) भा.द.वि. के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देश पर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई। आरोपी सरोज कुमार डनसेना, उम्र 30 वर्ष, निवासी ग्राम पुसलदा, थाना पुसौर, जिला रायगढ़, को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपराध करना स्वीकार किया।
पुलिस ने आरोपी को दिनांक 27 दिसंबर 2024 को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश पटेल के मार्गदर्शन में प्र.आर. योगेश्वर बंजारे, आरक्षक नन्ही यादव, और शत्रुघ्न जांगड़े ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।