कंगना रनौत ने हिमाचल की महिलाओं का बढ़ाया हौसला, बताया यामी गौतम से ज्यादा सुंदर, ‘वो सोशल मीडिया के बिना…’

नई दिल्ली. अभिनय में अपना जलवा बिखेरने के बाद राजनीति में परचम लहरा रहीं कंगना रनौत अक्सर बेबाकी से अपनी बात रखने के लिए जानी जाती हैं. मुद्दा चाहे जो भी हो कंगना कभी भी अपनी बात को कहने से हिचकिचाती नहीं हैं. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें वो अपने प्रदेश की महिलाओं की तारीफ करते नजर आ रही हैं.
एक्ट्रेस ने हिमाचल प्रदेश की महिलाओं की सराहना करते हुए इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की. उन्होंने अपनी फोटो के साथ ही हिमाचल प्रदेश से ताल्लुक रखने वाली एक्ट्रेसेस प्रीति जिंटा, यामी गौतम और प्रतिभा रांटा की फोटो लगाई. वो इस फोटो कोलाज को शेयर करते हुए लिखती हैं, ‘हिमाचल प्रदेश के लोग, जब मैं हिमाचल प्रदेश जाती हूं और हमसे बेहतर या हमारी तरह ही दिखने वाली महिलाओं से मिलती हूं. वो बिना किसी इंस्टाग्राम या रील के खेतों में काम करती हैं, पशु पालन करती हैं. मुझे लगता है कि थोड़े हाइप के साथ वो और बेहतर काम कर सकती हैं’.
यहां देखें पोस्ट
घर पर मनाया था क्रिसमस
हाल ही में, कंगना ने हिमाचल में अपने घर पर क्रिसमस मनाया. उन्होंने अपने जश्न की कुछ झलकियां सोशल मीडिया पर साझा कीं और बताया कि उन्होंने इस खास मौके पर ‘गाजर का हलवा’ बनाने का फैसला किया. तस्वीरों में, वह अपने घर के आरामदायक सोफे पर बैठकर हलवे का आनंद लेती नजर आईं. उन्होंने लिखा, ‘मैरी क्रिसमस सभी को, आप सब कैसे मना रहे हैं? मैंने अपने लिए गाजर का हलवा बनाया’.
अब अगर वर्क फ्रंट पर बात करें तो, कंगना रनौत अपनी मच-अवेटेड फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रिलीज का इंतजार कर रही हैं. इस पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म को कंगना ने लिखा है. उन्होंने ही इसका निर्देशन किया है. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने इस फिल्म को को-प्रोड्यूस भी किया है. 6 सितंबर को रिलीज होने वाली फिल्म सेंसर बोर्ड से पारित न होने की वजह से अबतक रिलीज नहीं हो पाई है.