छत्तीसगढ़
कुराश खेल में कु.अंजू ने जीता कांस्य पदक,जिले और नगर सहित छत्तीसगढ़ का बढ़ाया मान,दिल्ली में हुई आयोजन
कुराश खेल में कु.अंजू ने जीता कांस्य पदक,जिले और नगर सहित छत्तीसगढ़ का बढ़ाया मान,दिल्ली में हुई आयोजन
कु. अंजू केंवट ने जीता कांस्य पदक
अभी दिल्ली में आयोजित हो रहे नेशनल स्कूल कुराश गेम्स 2023-24 में कु. अंजू केंवट (कक्षा-7वी शापूमावि ढोरला बलौदा) ने कांस्य पदक जीतकर राज्य और जिले को गौरवान्वित किया। स्कूल के प्राचार्य संतकुमार रात्रे
ABEO गौतम सर
विकासखण्ड क्रीड़ा प्रभारी प्रीतम गढ़वाल, सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी प्रेमलाल पाण्डेय , स्कूल के व्यायाम शिक्षक नीलेश कुमार यादव और श्री राम अखाड़ा एवं व्यायाम शाला बलौदा के खेल प्रशिक्षक पुष्पा कंवर, ईश्वर कंवर और NIS कोच राकेश यादव,उमाशंकर देवांगन और निशांत सोनी ने बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी…