शंखनाद के साथ मां महाकाली आश्रम से हुआ नामांकन रैली की शुरुआत हजारों समर्थकों के साथ इंजी.मंजुषा पाटले ने भरा नामांकन….

शंखनाद के साथ मां महाकाली आश्रम से हुआ नामांकन रैली की शुरुआत हजारों समर्थकों के साथ इंजी.मंजुषा पाटले ने भरी पर्चा,,
जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12 चारपारा बलौदा क्षेत्र से इंजीनियर मंजूषा पाटले ने मां महाकाली आश्रम संत स्वामी सुरेंद्र नाथ जी से आशीर्वाद लेकर हजारों समर्थकों के साथ शक्ति प्रदर्शन करते हुए लिंक रोड से कलेक्टर कार्यालय तक बाजे गाजे और ढोल ताशे के धुन के साथ नामांकन भरने पहुंची चुनावी क्षेत्र के ग्रामीण मतदाताओं सहित युवा और बुजुर्गों के भीड़ ने मंजूषा के साथ कदम से कदम मिलाकर रैली को सफल बनाने हजारों की तादाद में भीड़ रही वही स्वतंत्र रूप से चुनावी मैदान पर उतरी मंजूषा को जीत के प्रबल दावेदार भी माना जा रहा है जिस तरह हिंदूवादी को लेकर चलने वाली और धर्मांतरण से छोटे और गरीब तबके के लोगों को दोहन से बचाने का निर्णय लेते हुए चुनावी मैदान पर उतरते हुए वहीं क्षेत्र में मूलभूत समस्या और पिछड़े ग्रामीण को सरकार की योजना को पहुंचाने का संकल्प ली है जिससे ग्रामीण विकास को गति मिलेगी।