Breaking News नवविवाहिता की हत्या:- पति सास ससुर गिरफ्तार,2024 में हुई थी शादी…

Breaking News नवविवाहिता की हत्या:- पति सास ससुर गिरफ्तार,2024 में हुई थी शादी…
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में पति और सास ससुर ने मिलकर दहेज के नाम पर नवविवाहित दुल्हन की रस्सी से गला घोटा फिर आत्महत्या का रूप देने फांसी के फंदे से लटकाया था। पुलिस ने मामले का खुलासा कर पति सास और ससुर को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार,,ग्राम डोमा की रहने वाली मृतिका नोमेश्वरी साहू की शादी अप्रैल 2024 में तिजेंद्र साहू से सामाजिक रीति रिवाज के साथ हुई थी। इस दौरान दोनों का दाम्पत्य जीवन हंसी खुशी चल रही थी। जिसके बाद दहेज को लेकर विवाद शुरू हुआ। दोनों के बीच साथ ही सास ससुर दहेज को लेकर प्रताड़ित कर नवविवाहित से विवाद बढ़ता गया। वही 26 जनवरी को विवाद ज्यादा होने पर गुस्से में आकर पहले नारियल की रस्सी से गला घोटा फिर फांसी के फंदे से लटका दिया।
एसडीओपी रागिनी तिवारी ने मामले का खुलासा कर बताया कि मृतकों के परिजनों का बयान लिया गया जिसमे दहेज में कम समान आने सड़ा गला लोकल होने की बात को लेकर प्रताड़ित करने की जानकारी दी गई। पीएम रिपोर्ट में मृतिका की मौत हत्या की प्रतीक हुए सिर पर चोट के निशान थे अपराध दर्ज कर मृतिका के पति तिजेंद्र साहू को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर खुलासा किया अपनी पत्नी को पहले दिवाल में ठेस कर मारा फिर नारियल बुच के रस्सी से गला घोट कर हत्या की है। जिसपर पुलिस ने आरोपी तिजेंद्र साहू उसकी मां और पिता को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।