Beking:- कुसुम स्टील प्लांट हादसे में रेस्क्यू ऑपरेशन सफल, 36 घंटे बाद निकाले गए मजदूरों के शव….

Beking:- कुसुम स्टील प्लांट हादसे में रेस्क्यू ऑपरेशन सफल, 36 घंटे बाद निकाले गए मजदूरों के शव….
मुंगेली जिले के कुसुम स्टील प्लांट में गुरुवार को हुए भीषण हादसे के बाद चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन को करीब 36 घंटे बाद सफलता मिली है। करीब 80 टन वजनी साइलो टैंक को हटाने के बाद मलबे में फंसे मजदूरों को निकालने का काम तेज कर दिया गया।
इस हादसे में अब तक दो मजदूरों के शव बरामद हुए हैं। हादसे के बाद से ही मजदूरों के परिजन प्रशासन के खिलाफ आक्रोशित हैं और बचाव कार्य में हुई देरी पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।
घटना की गंभीरता को देखते हुए देर रात राज्य के डिप्टी सीएम अरुण साहब मौके पर पहुंचे। उन्होंने मजदूरों के परिजनों से मुलाकात कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया और मामले की जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही है।
हादसे के बाद प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं और इस पर राजनीति भी गरमाने लगी है। अब देखना होगा कि दोषियों पर कब तक कार्रवाई होती है और पीड़ित परिवारों को कब न्याय मिलता है।