डूमरपाली में मारपीट से अधेड़ की मौतः मुख्य आरोपी समेत तीन गिरफ्तार,इस वजह से की गई मारपीट….

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के चक्रधरनगर थाना क्षेत्र के ग्राम डूमरपाली में 50 वर्षीय पंचराम सारथी की मौत के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी वीरेंद्र सिंह सिदार और उसके पड़ोसी अजय प्रधान व अशोक प्रधान को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना 22 दिसंबर की है, जब चक्रधरनगर पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम डूमरपाली में एक व्यक्ति की मारपीट के कारण मृत्यु हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि मृतक पंचराम सारथी (50) को गंभीर चोटें आई थीं। जांच में पता चला कि पंचराम देर रात वीरेंद्र सिंह सिदार के घर में घुसा था। इस पर वीरेंद्र ने अपने पड़ोसियों अजय प्रधान और अशोक प्रधान के साथ मिलकर पंचराम को प्लास्टिक की रस्सी से बांधकर डंडों और मुक्कों से पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई।
मृतक के बेटे अर्जुन सारथी (17) की शिकायत पर चक्रधरनगर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 574/2024 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया। मुख्य आरोपी वीरेंद्र सिंह सिदार (50), अजय प्रधान (42) और अशोक प्रधान (44) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।