10
8
6
12
3
1
11
15
7
14
2
5
16
4
13
9
छत्तीसगढ़

बनाहील-तरौद मार्ग पर प्रदूषण, सड़कों के गड्ढों और रोशनी की समस्या, समाधान की मांग

बनाहील-तरौद मार्ग पर प्रदूषण, सड़कों के गड्ढों और रोशनी की समस्या, समाधान की मांग

 

जांजगीर चांपा जिले के बनाहील से तरौद के बीच बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण, खराब सड़कों और रोशनी की समस्या को लेकर विभिन्न संगठनों ने कलेक्ट्रेट जनदर्शन में ज्ञापन सौंपा है।

एचएमएस यूनियन के महामंत्री बलराम गोस्वामी ने बताया कि इस मार्ग पर क्रेशर खदानों और केएसके पावर प्लांट के संचालन के कारण भारी मात्रा में धूल फैल रही है, जिससे राहगीरों और स्थानीय निवासियों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने बताया कि भारी वाहनों की आवाजाही से सड़कों पर गहरे गड्ढे बन गए हैं, खासकर बनाहील बस स्टैंड, तिवारी पेट्रोल पंप और क्रिकेट स्टेडियम के पास। इन गड्ढों की मरम्मत तत्काल आवश्यक है। साथ ही, उद्योगों को अपने क्षेत्रों में पानी का छिड़काव और सफाई सुनिश्चित करनी चाहिए, ताकि धूल कम हो सके।

भारतीय जनता मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष भवानी सिंह ने बताया कि लगभग 5 किलोमीटर लंबे इस मार्ग की स्थिति अत्यंत खराब है। दर्जनों क्रेशर खदानों और पावर प्लांट के कारण इस मार्ग पर सैकड़ों गाड़ियों का रोजाना आवागमन होता है, जिससे सड़क पर धूल का जमाव हो गया है। इसका बुरा असर मजदूरों, छात्रों और आम नागरिकों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है।

नरियरा विकास मंच के महामंत्री सुशांत बंजारे ने कहा कि धूल और अंधेरे में आवागमन करना गंभीर दुर्घटनाओं का कारण बन सकता है। उन्होंने जिला प्रशासन से इस समस्या पर शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की है।

Show More

Related Articles

Back to top button