10
8
6
12
3
1
11
15
7
14
2
5
16
4
13
9
छत्तीसगढ़

बाउण्ड्रीवाल पर बैठ शिकार करता तेंदुआ, ग्रामीणों में दहशत का माहौल….

बाउण्ड्रीवाल पर बैठ शिकार करता तेंदुआ, ग्रामीणों में दहशत का माहौ

 

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में बड़ेपारा ठेलकाबोड में तेंदुआ के बाउण्ड्रीवाल पर बैठकर शिकार करने का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। मकान मालिक के अनुसार, 14 जनवरी की सुबह करीब साढ़े 4 बजे जंगली जानवर की आहट सुनी गई। जब सीसीटीवी फुटेज देखा गया तो सुबह 4 बजकर 40 मिनट पर तेंदुआ बाउण्ड्रीवाल पर बैठा अपने शिकार को खाते हुए नजर आया। मकान मालिक ने तुरंत इस घटना की सूचना वन विभाग को दी। वन विभाग ने तेंदुए पर निगरानी रखने की बात कही है।

ग्रामीणों के अनुसार, तेंदुआ अक्सर जंगल से बस्ती की ओर शिकार के लिए आता है और अकेले रास्ते में मिलने पर ग्रामीणों पर हमला कर चुका है। कोदागांव में हाल ही में एक घटना में तेंदुए ने एक ग्रामीण को अपना शिकार बना लिया था, जिससे लोग भयभीत हैं। ग्रामीण वन विभाग से तेंदुए को पकड़कर दूर घने जंगलों में ले जाने की मांग कर रहे हैं।

वन विभाग ने अब तक दो तेंदुओं को पकड़कर जंगल में छोड़ा है, लेकिन मादा तेंदुए द्वारा शावकों को जन्म देने के बाद उनकी गतिविधियाँ फिर से बढ़ गई हैं। इससे ग्रामीणों में डर का माहौल बना हुआ है।

Show More

Related Articles

Back to top button