10
8
6
12
3
1
11
15
7
14
2
5
16
4
13
9
कोरबाछत्तीसगढ़

Big News:- तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलटी:- दो युवतियों की मौत, चालक की हालत गंभीर….

Big News:- तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलटी:- दो युवतियों की मौत, चालक की हालत गंभीर…

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के पाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत चैतमा चौकी के पास नेशनल हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे हुई इस घटना में सियाज कार के डिवाइडर से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर पलटने से दो युवतियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है।

बताया जा रहा है कि कार बिलासपुर से कोरबा की ओर जा रही थी। कार में सवार युवतियों की पहचान मोनिक राठौर और दीक्षा राजवाड़े के रूप में हुई है, जो कोरबा के आईटीआई बालाजी मंदिर के पास ओम फ्लैट्स की रहने वाली थीं। घायल चालक देवराज को सिर और सीने में गंभीर चोटें आई हैं।

स्थानीय लोगों के अनुसार, कार की रफ्तार काफी तेज थी और ढलान की वजह से ओवरस्पीड होने के कारण वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना की सूचना मिलते ही चैतमा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और घायल चालक को 108 एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा गया। दोनों युवतियों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

Show More

Related Articles

Back to top button