वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में हल्क फिटनेस क्लब के 3 युवाओं ने रायपुर में आयोतित कार्यक्रम में जीते मेडल, रोशन किया जांजगीर चांपा जिले का नाम….

आज रायपुर जिले में पॉवर लिफ्टिंग एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के तत्वाधान में जिला रायपुर में राज्य स्तरीय बेंच प्रेस एवं डेड लिफ्ट प्रतियोगिता का भव्य आयोजन की गई जिसमें जांजगीर चाम्पा जिले के
संजीत सिंह ब्बैंच प्रेस 🥇🏆स्वर्ण पदक ईशा नंद कटकवार 🥇🏆स्वर्ण पदक बैंच प्रेस में एव डेडलिफ्ट ब्रोंज🥉 मेडल आकाश कश्य बैंच प्रेस एव डेडलिफ् सिल्वर 🥈मेडम
जीतकर जिले का नाम रोशन किया।रायपुर में आयोजित प्रतियोगिता में प्रदेश भर से 150 से अधिक खिलाड़ियों जिसमें जांजगीर-चांपा जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए। हल्क फिटनेस क्लब के कैलाश वर्मा और किशन वर्मा के मार्गदर्शन किलोग्राम वर्ग में 🥇🥈🥉मेडल हासिल कर जांजगीर-चांपा जिले को गौरवान्वित किया है। इसके अतिरिक्त हल्क फिटनेस क्लब जांजगीर-चांपा ब्रांच के बॉडीबिल्डर्स पॉवर लिफ़्टर लगातार अपने कदम आगे बढ़ाते जा रहे हैं तथा जिले का नाम रोशन कर रहे हैं। हल्क फिटनेस क्लब परिवार इन की उपलब्धि से गौरवान्वित है