जांजगीर-चांपा

कोलवासरी की जन सुनवाई में नौकरी देने की बात कही ग्रामीणों ने,CSR मद से हो गांव का विकास,पढ़िए सुनवाई में क्या क्या हुआ…

जांजगीर चाम्पा के बलौदा मे रेडियन्ट कोल बेनिपिकसन का उत्पादन बढ़ाने के लिए जनसुनवाई का आयोजन किया गया, जनसुनवाई के लिए महूदा ग्राम पंचायत मे आई टी आई भवन के पास ग्रामीणों की उपस्थिति मे किया गया,, जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों ने कोल वासरी प्रबंधन और पर्यावरण के अधिकारी के साथ एडिशनल कलेक्टर की उपस्थिति मे रोजगार, मेडिकल केम्प और csr मद से ग्राम पंचायत के विकास की मांग रखी,, इस मौके पर कोल वासरी प्रबंधन प्रबंधन ने ग्रामीणों की मांग पूरा करने कर भरोसा दिलाया और स्थानीय युवाओ को रोजगार के संसाधन उपलब्ध कराने की सहमति दी, जनसुनवाई के बाद एडिशनल कलेक्टर एस पी वैध्य ने मिडिया से चर्चा करते हुए जनसुनवाई की प्रक्रिया की जानकारी दी और आगे की कार्यवाई के लिए पर्यावरण विभाग की जनसुनवाई की प्रक्रिया को भेजनें की बात कहीं।

READ MORE-  श्री रामलला दर्शन हेतु 187 यात्रियों का जत्था अयोध्या के लिए रवाना - पूर्व नेता प्रतिपक्ष चंदेल......

Related Articles

Back to top button