10
8
6
12
3
1
11
15
7
14
2
5
16
4
13
9
छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

जांजगीर चांपा में 78 लाख रुपए की लुट:-दो बदमाशो ने घटना को दिया अंजाम, गार्ड के पैर में मारी गोली,पुलिस ने किया नाकाबंदी…..

जांजगीर चांपा में 78 लाख रुपए की लुट:-दो बदमाशो ने घटना को दिया अंजाम, गार्ड के पैर में मारी गोली,पुलिस ने किया नाकाबंदी

 

जांजगीर चांपा जिले के खोखरा शराब दुकान के पास दिनदहाड़े कैश कलेक्शन की टीम पर दो बदमाश युवकों ने देशी कट्टे से गार्ड पर फायरिंग कर स्कॉर्पियो वाहन में रखे 78 लाख रुपए लुट की घटना को अंजाम दिया है। घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है।

जानकारी अनुसार,, आज मंगलवार की सुबह 10 बजे जिले के शराब दुकान में केश कलेक्शन के लिए धीरज सिंह,चालक अमन सिंह और सिक्योरिटी गार्ड शैलेंद्र सिंह बैस निकलने थे। जिन्होंने सभी अलग अलग जगहों के शराब दुकान से 78 लाख रुपए का कलेक्शन कर अपनी स्कॉर्पियो वाहन सीजी 12AZ 8733 में रखे हुए थे और शाम करीबन 5 बजे खोखरा शराब भट्टी दुकान कलेक्शन के लिए पहुंचे थे। घायल शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि दो युवक पास आकर गाड़ी को खोलने की बात कहने लगें। जिसका मैने विरोध किया और नहीं खोलूंगा बोलने पर अपने पास रखे देशी कट्टे से पैर में गोली मार दी और मैं वहीं पर गिर गया।

चालक अमन सिंह ने बताया कि गोली चलने की आवाज सुनने कर सभी बाहर निकले जहां दो युवकों ने मिलकर वाहन में रखे पेटी को बाहर निकाला और कुछ दूर ले जाकर पेटी में रखे पैसे को बैग में डाला और बाइक से मौके से फरार हो गए।

घायल शैलेन्द्र सिंह का प्राथमिक उपचार जिला अस्पताल में कराया गया है जिसके पैर में एक गोली लगी है। बेहतर उपचार के लिए बिलासपुर रेफर किया गया है।

घटना की जानकारी मिलने पर आबकारी विभाग की टीम पुलिस टीम मौके पर पहुंची घटना की जानकारी ली गई सभी सीमा वर्ती क्षेत्र में नाका बंदी की गई है आस पास के सीसीटीवी कैमरे की तलाश की जा रही है ताकि किस तरफ भागे है कुछ पता चल सके।

Show More

Related Articles

Back to top button