जांजगीर चांपा में 9 लाख रु के 65 नग मोबाईल सायबर सेल ने की बरामद:- मोबाईल धारकों को एसपी के हाथो किया वितरण
जांजगीर चांपा में 9 लाख रु के 65 नग मोबाईल सायबर सेल ने की बरामद:- मोबाईल धारकों को एसपी के हाथो किया वितरण
जांजगीर चांपा जिले में “हमर पुलिस हमर संग”अभियान के तहत अलग अलग थाना क्षेत्र से गुम ओर चोरी के 65 नग मोबाईल को बरामद किया गया है, जिसकी कीमत 9 लाख रुपए है। एसपी विवेक शुक्ला के हाथों मोबाईल स्वामी को वितरण किया गया।
एसपी विवेक शुक्ला ने उपस्थित लोगों को सायबर क्राइम एवं सायबर फ्राड से जुड़ी जानकारी साझा की है। उन्होंने कहा कि इन दिनों सोसल मीडिया और अन्य सायबर से जुड़ी तकनीकों से अपराध और ठगी के शिकार आम नागरिक हो रहे है। अपने अपने मोबाइल में स्ट्रांग पासवर्ड लगा कर रखे जिससे आपके बैंक खाते से पैसा न निकले। मोबाईल जीवन का एक अंग है इसके बिना कोई कम नहीं हो सकता। बाजारों में जा रहे है तो मोबाइल का उपयोग जायदा न करे। अक्सर मोबाइल की चोरी बाजारों में होती है। एसपी ने अपील कर कहा यदि किसी का मोइबल मिले तो उसे बंद न करे फोन आने पर उठा कर बात करे य फिर नजदीकिय थाना में जाकर जमा कर दे।
65 नग मोबाईल को जांजगीर चांपा के अलावा अलग अलग जिले जैसे, बिलासपुर कोरबा रायगढ़,रायपुर,दुर्ग, सक्ति एवं राज्यो के पुलिस की मदद से खोज कर निकाला गया है।
यदि मोबाइल गुम या चोरी होने पर समय रहते www.ceir.gov.in की पोर्टल में जानकारी भेजे और नजदीकीय थाना, सायबर सेल से संपर्क करे,आपका मोबाइल फोन किसी भी अपराध में उपयोग ना हो सके।