10
8
6
12
3
1
11
15
7
14
2
5
16
4
13
9
छत्तीसगढ़

जुआ खेलते कार्यवाही:- हैवंस पार्क बार में छापेमारी, कांग्रेस और भाजपा नेताओं समेत 10 जुआरी पकड़े, 2 लाख कैश बरामद…..

जुआ खेलते कार्यवाही:- हैवंस पार्क बार में छापेमारी, कांग्रेस और भाजपा नेताओं समेत 10 जुआरी पकड़े, 2 लाख कैश बरामद…..

बिलासपुर के हैवंस पार्क बार में शनिवार रात पुलिस की दबिश ने रसूखदारों की पोल खोल दी। कांग्रेस नेता, भाजपा नेता और अन्य युवकों समेत कुल 10 लोगों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। मौके से पुलिस ने 2 लाख रुपए नकद भी बरामद किए।

हालांकि, जब मामला सिविल लाइन थाने पहुंचा, तो सिर्फ 7 लोगों पर कार्रवाई की गई, जिसमें भाजपा नेता शामिल थे। कांग्रेस नेता और बिजली ठेकेदार अभिनव तिवारी समेत तीन अन्य आरोपियों को बिना कार्रवाई के छोड़ दिया गया।

इस पक्षपात की भनक लगते ही एसपी रजनेश सिंह ने पुलिस अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने न केवल ठेकेदार और होटल मालिक पर कार्रवाई के निर्देश दिए, बल्कि शराब कारोबारी के मैनेजर को भी आरोपी बनाने को कहा।

गौरतलब है कि हैवंस पार्क बार पहले से विवादों में रहा है। छह दिसंबर को आबकारी विभाग ने यहां छापा मारकर दूसरे प्रदेश की शराब जब्त की थी, जिसके बाद बार का लाइसेंस 15 दिनों के लिए निलंबित कर दिया गया था।

फिलहाल, पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इस घटना ने रसूखदारों के गढ़ में कानून के शिकंजे की ओर इशारा किया है।

Show More

Related Articles

Back to top button