किसान के बोरवेल से ज्वलनशील गैस का रिसाव, 24 घंटे तक निकलती रही आग,,VIDEO देख के हो जाएंगे हैरान…

किसान के बोरवेल से ज्वलनशील गैस का रिसाव, 24 घंटे तक निकलती रही आग
सूरजपुर जिले के चिकनी धरमपुर गांव में एक बोरवेल से निकलती आग और ज्वलनशील गैस ने ग्रामीणों को हैरान कर दिया है।गांव के एक किसान द्वारा एक दिन पहले खेत में बोरवेल की खुदाई की गई थी। इसके बाद, बीते 24 घंटों से इस बोरवेल से किसी अज्ञात ज्वलनशील गैस का रिसाव हो रहा था, जिससे अचानक आग लग गई। आग की लपटें और गैस का रिसाव ग्रामीणों के लिए कौतूहल का विषय बना रहा ।
घटना की जानकारी प्रशासन को दी गई, लेकिन 24 घंटे बीत जाने के बाद भी प्रशासन का कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। ऐसे में गांव के सरपंच और स्थानीय ग्रामीणों ने गीले कपड़ों की मदद से आग को बुझा दिया।
हालांकि, बोरवेल से गैस का रिसाव अब भी जारी है, जिससे ग्रामीणों में दहशत है। घटना ने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस घटना पर क्या कार्रवाई करता है और इस ज्वलनशील गैस के रहस्य को सुलझाने के लिए क्या कदम उठाए जाते हैं।
देख वीडियो…