छत्तीसगढ़
Cg voice News:- अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, दो की मौत, पांच घायल…

Cg voice News:- अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, दो की मौत, पांच घायल…
छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के पिनकापार चौकी क्षेत्र के गिधवा गांव में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए। घटना उस समय हुई जब एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई।
हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। सभी घायलों को तुरंत स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया।
जानकारी के अनुसार, कार में सवार सभी लोग एक कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे, जब यह दुर्घटना हुई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।