ब्रेकिंग न्यूज:- कोंटा-गोलापल्ली रोड पर बड़ा हादसा टला, सुरक्षा बलों ने 5 किलो IED बरामद कर किया नष्ट
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। कोंटा-गोलापल्ली रोड पर नक्सलियों द्वारा लगाए गए 5 किलो IED को बरामद कर मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। यह विस्फोटक सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के मकसद से लगाया गया था।
घटना कोंटा थाना क्षेत्र के ग्राम बंडा के पास की है, जहां CRPF 228 बटालियन और जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने इस IED को बरामद किया। नक्सली लगातार इस इलाके में विस्फोटकों का जाल बिछा रहे हैं, लेकिन सुरक्षा बलों की सतर्कता से एक बड़ा हादसा टल गया।
पुलिस अधिकारी:- Demining अभियान के तहत हमें सूचना मिली थी कि इस क्षेत्र में IED लगाया गया है। हमारी टीम ने मौके पर पहुंचकर 5 किलो के इस IED को बरामद किया और सुरक्षित रूप से नष्ट कर दिया।
सुरक्षा बलों ने नक्सल प्रभावित इलाकों में लगातार सर्चिंग अभियान तेज कर दिया है और मुखबिरों की सूचना पर तेजी से कार्रवाई की जा रही है।
यह कार्रवाई न केवल सुरक्षा बलों की मुस्तैदी को दर्शाती है, बल्कि यह भी साबित करती है कि नक्सलियों के मंसूबों को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा।