विधवा महिला की निर्मम हत्या, प्रेमी ने कुल्हाड़ी से उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के रजगामार क्षेत्र की एसईसीएल कॉलोनी में 42 वर्षीय सीमा पटेल की उसके प्रेमी गुमा उरांव ने कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।
घटना गुरुवार की रात ओमपुर स्थित एसईसीएल कॉलोनी की है, जहां विधवा महिला सीमा पटेल अपने दो बच्चों के साथ रहती थी। आरोपी गुमा उरांव, जो उसका कथित प्रेमी था, देर रात उससे मिलने आया। किसी बात पर दोनों के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद गुमा ने घर में रखी कुल्हाड़ी से सीमा की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया।
हमें सूचना मिली कि एसईसीएल कॉलोनी में एक महिला की हत्या कर दी गई है। हमारी टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई जारी है।
पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला कि सीमा के पति की दो साल पहले बीमारी से मौत हो चुकी थी, जिसके बाद गुमा उरांव का उसके घर आना-जाना बढ़ गया था। फिलहाल पुलिस इस हत्या के पीछे की पूरी वजह जानने और आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है।