बीजापुर: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार, SIT जांच जारी….

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मयंक गुर्जर (IPS) के नेतृत्व में 11 सदस्यीय विशेष जांच दल (SIT) गठित किया गया है।
मुकेश चंद्राकर 1 जनवरी की रात 8:30 बजे से लापता थे। उनके भाई ने 2 जनवरी को बीजापुर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। जांच के दौरान, सुरेश चंद्राकर के बाड़े में बने सेप्टिक टैंक से उनका शव बरामद किया गया।
प्रारंभिक जांच में पता चला कि आरोपी रितेश चंद्राकर मुकेश के रिश्तेदार हैं, ने पारिवारिक विवाद के चलते अपने सुपरवाइजर महेन्द्र रामटेके के साथ मिलकर हत्या की। हत्या के बाद शव को सेप्टिक टैंक में छुपाया गया और फ्लोरिंग को नया बनाया गया।
फिलहाल पुलिस ने मुख्य आरोपी रितेश चंद्राकर दिनेश चंद्राकर और महेन्द्र रामटेके को गिरफ्तार कर लिया है। फरार आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की चार टीमें संभावित ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चला रही हैं।
पुलिस ने सुरेश चंद्राकर के तीन बैंक खातों को फ्रीज कर दिया है और अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया गया है। फॉरेंसिक टीम साक्ष्यों का विश्लेषण कर रही है, और SIT जल्द से जल्द न्यायालय में चार्जशीट दाखिल करेगी।