पत्रकार मुकेश चंद्राकर की नृशंस हत्या: सेप्टिक टैंक में मिला शव, अंतिम संस्कार में उमड़ा जन सैलाब, देखिए VIDEO,क्या है मामला..

पत्रकार मुकेश चंद्राकर की नृशंस हत्या: सेप्टिक टैंक में मिला शव, अंतिम संस्कार में उमड़ा जन सैलाब, देखिए VIDEO….क्या है मामला
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पत्रकारिता जगत को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के बाद उनका शव सेप्टिक टैंक में पाया गया।
दअरसल 1 जनवरी की शाम से लापता पत्रकार मुकेश का शव पुलिस ने उनके रिश्तेदार सुरेश चंद्राकर के बैडमिंटन कोर्ट परिसर में बने सेप्टिक टैंक से बरामद किया।
मुकेश की गला घोंटकर हत्या की गई और फिर सिर पर कुल्हाड़ी से हमला किया गया। हत्या के बाद उनके शव को सेप्टिक टैंक में डालकर उसे कंक्रीट से ढलाई कर सील कर दिया गया था।
इस घटना के बाद पूरे जिले में पत्रकारों में गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने नेशनल हाईवे-63 पर चार घंटे तक चक्काजाम कर प्रशासन के खिलाफ विरोध जताया।
पुलिस ने अब तक इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीन को हिरासत में लिया गया है। ठेकेदार सुरेश चंद्राकर और उनके भाई रितेश चंद्राकर जांच के घेरे में हैं।
मुकेश की अंतिम यात्रा में भारी संख्या में लोग शामिल हुए। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
बताया जा रहा है कि मुकेश ने कुछ दिन पहले 120 करोड़ रुपए की लागत से बन रही सड़क की खस्ताहाल स्थिति पर रिपोर्ट प्रकाशित की थी। इस प्रोजेक्ट का काम ठेकेदार सुरेश चंद्राकर से जुड़ा हुआ था। इसी रिपोर्ट के बाद विवाद गहराने की बात सामने आई है।
फिलहाल, पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। जांच पूरी होने के बाद ही हत्या के पीछे की वजह और दोषियों पर से पर्दा उठ सकेगा।
यह घटना सिर्फ एक पत्रकार की हत्या नहीं, बल्कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला है। सवाल ये है कि क्या सच की आवाज उठाने की यही सजा है?