
CG VOICE NEWS:- नाबालिग से दुष्कर्म मामले में पुलिस की त्वरित कार्रवाई, आरोपी हुआ गिरफ्तार….
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के थाना जूटमिल पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए, आरोपी हसन लहरे (21 वर्ष), निवासी डभरा, जिला सक्ती को गिरफ्तार कर पॉक्सो एक्ट के तहत जेल भेज दिया।
दिनांक 25 जनवरी 2025 को पीड़िता अपने परिजनों के साथ जूटमिल थाने पहुंची और लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में पीड़िता ने बताया कि करीब दो साल पहले उसका हसन लहरे से प्रेम संबंध था। इसी दौरान हसन ने किराए के मकान में जबरन शारीरिक संबंध बनाए और बाद में उसे अपने गांव ले गया, जहां डेढ़ साल तक दोनों साथ रहे।
आरोप है कि हसन ने शादी का झांसा देकर लगातार शारीरिक शोषण किया और अब शादी से इनकार करते हुए उसे घर से भगा दिया। पुलिस ने पीड़िता के आवेदन के आधार पर आरोपी के खिलाफ धारा 64(2) (ड), 65(1) बीएनएस और 6 पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया।
थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी को 24 घंटे के भीतर हिरासत में लिया और न्यायिक रिमांड के बाद जेल भेज दिया