10
8
6
12
3
1
11
15
7
14
2
5
16
4
13
9
छत्तीसगढ़सक्ती

Big News:- सक्ति में कलेक्टर और खनिज अधिकारी की फर्जी सील और हस्ताक्षर,क्या हैं पूरा मामला बने रहे cg voice News…

Big News:- सक्ति में कलेक्टर और खनिज अधिकारी की फर्जी सील और हस्ताक्षर:- फ्लाई एस भरवाने फर्जी पत्र जारी, तीन आरोपी हुए गिरफ्तार

 

सक्ति जिले के कलेक्टर अमृत विकास तोपनो एवं खनिज अधिकारी किशोर बंजारे की फर्जी सील और हस्ताक्षर कर अवैध रूप से फलाई एश भराव के लिए पत्र तैयार करने वाले तीन आरोपी राजकुमार कुर्रे,लखन डेजारे,युवराज बंजारे को बाराद्वार पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है।

जानकारी अनुसार,, खनिज अधिकारी किशोर बंजारे ने बाराद्वार थाने में अपराध दर्ज कराया था कि, कलेक्टर अमृत विकास तोपनो के व्हाट्सएप में एसएमएस के माध्यम से पता चला कि कूटरचना कर संदेही राज कुमार कुर्रे ने ग्राम पंचायत डूमर पारा के शासकीय जमीनो पर अवैध रूप से फ्लाई एश भराव के लिए फर्जी पत्र तैयार कर खनिज अधिकारी जिला सक्ति का फर्जी हस्ताक्षर और सील जारी कर अवैध रूप से भराव के लिए अनुमति जारी की गई है।

बाराद्वार पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई। इस दौरान राज कुमार कुर्रे को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपने दो अन्य साथी लखन डेजारे, युवराज बंजारे के साथ मिलकर कलेक्टर और खनिज अधिकारी की फर्जी सील एवं हस्ताक्षर कर अवैध रूप से फ्लाई एश भराव के लिए फर्जी अनुमति पत्र बनाए जाने की बात स्वीकार करने पर तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Show More

Related Articles

Back to top button