जुआ खेलते 5 आरोपी गिरफ्तार, नकद 19,500 रुपए और मोबाइल बरामद ,,ई थाना क्षेत्र में चल रहा लंबे समय से जुआ…..

जुआ खेलते 5 आरोपी गिरफ्तार, नकद 19,500 रुपए और मोबाइल बरामद ,,ई थाना क्षेत्र में चल रहा लंबे समय से जुआ…..
जांजगीर-चाम्पा जिले की अकलतरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जुआ खेलते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।आरोपियों के पास से कुल 19,500 रुपये नकद, 4 मोबाइल फोन और 52 पत्तों की ताश बरामद की गई।यह कार्रवाई ग्राम अकलतरी तालाब के पास की गई, जहां आरोपी पैसे के दांव पर “काट पत्ती” नामक जुआ खेल रहे थे।पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तत्काल रेड कर इन्हें पकड़ा।
आरोपियों में शामिल हैं:
1. अजय साहू (31) – निवासी कीर्तिनगर, थाना सिरगिट्टी, बिलासपुर
2. शिव कुमार चौहान (33) – निवासी कोटमीसोनार, थाना अकलतरा
3. राहुल टांडी (25) – निवासी कीर्तिनगर, थाना सिरगिट्टी, बिलासपुर
4. गांधीदास मानिकपुरी (38) – निवासी कोटमीसोनार, थाना अकलतरा
5. निखिल कुमार श्रीवास (20) – निवासी गतौरा, थाना मस्तूरी, बिलासपुर
पुलिस ने इनके खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी मणीकांत पांडेय और सायबर सेल प्रभारी पारस पटले समेत अन्य पुलिसकर्मियों का विशेष योगदान रहा।
यह सफलता पुलिस की सतर्कता और
त्वरित कार्रवाई का नतीजा है।