श्री रामलला दर्शन हेतु 187 यात्रियों का जत्था अयोध्या के लिए रवाना – पूर्व नेता प्रतिपक्ष चंदेल
छ.ग. विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने दिनांक 06 अगस्त को जांजगीर-चाम्पा जिले से श्री रामलला दर्शन करने के लिये जाने वाले यात्रियों के जत्था को हरी झंडी दिखाकर व सभी यात्रियों को फूल-माला पहनाकर एवं तिलक लगाकर अयोध्या के लिये रवाना किये। छत्तीसगढ़ वासियों को अयोध्या धाम यात्रा की सुविधा प्रदान करने के लिये विष्णुदेव साय सरकार की ओर से ‘‘रामलला दर्शन योजना‘‘ चलाई जा रही है इस योजना के तहत तीर्थ यात्रियों को अयोध्या में निःशुल्क रामलला के दर्शन कराये जा रहे है। इसी क्रम में जांजगीर-चाम्पा जिले से 187 तीर्थ यात्रियों के दल को हरी झंडी दिखाकर अयोध्या के लिये रवाना किया गया। पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री चंदेल ने सभी तीर्थ यात्रियों से मुलाकात कर कुशल क्षेम पूछा और उन्हें पुष्पाहार पहनाकर यात्रा के लिये शुभकामनाये दी। इस दौरान तीर्थ यात्रियों में खासा उत्साह नजर आया। बस में बैठे महिला-पुरूष तीर्थ यात्री जय श्री राम का नारा लगाते हुये अयोध्या धाम के लिये रवाना हुये। उत्साहित यात्रियों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुये भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में चलाई जा रही विष्णुदेव साय सरकार द्वारा की गई इस पहल के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री चंदेल के साथ जनपद अध्यक्ष श्रीमती प्रीति देवी सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष विवेका गोपाल, न.प.पा. उपाध्यक्ष आशुतोष गोस्वामी, पार्षद हितेश यादव, उपसंचालक पंचायत अभिमन्यु साहू, उपसंचालक समाज कल्याण टी.टी. भावे सहित बड़ी संख्या में अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं यात्रिगण उपस्थित थे।