कौन सा था जंगली जानवर, जिसके हमले से किसान गंभीर रूप से घायल….
बिलासपुर जिले के तखतपुर क्षेत्र के कठमुण्डा गांव में जंगली जानवर के हमले से एक किसान गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों को बाघ के हमले का अंदेशा है, वहीं वन विभाग ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है। घायल किसान को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
जानकारी के मुताबिक, ग्राम कठमुण्डा के किसान शिवकुमार जायसवाल (47 वर्ष) खेत में ट्यूबवेल चालू कर पानी डालने गए थे। उसी दौरान खेत में छिपे जंगली जानवर ने उन पर हमला कर दिया। हमले के दौरान किसान के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और शोर मचाया, जिससे जंगली जानवर घायल को छोड़कर भाग निकला।
घटना की सूचना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और इलाके में सघन गश्त शुरू कर दी गई है। ग्रामीणों का कहना है कि हमलावर जानवर बाघ था, क्योंकि उन्होंने पुलिया के पास बाघ के दहाड़ने की आवाज सुनी थी।
घायल किसान को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए बिलासपुर रेफर कर दिया गया। उनके शरीर पर जो घाव हैं, वे किसी बड़े शिकारी जानवर के हमले की ओर इशारा करते हैं।
डीएफओ सत्यदेव शर्मा :- शिवकुमार जायसवाल पर किसी जंगली जानवर ने हमला किया है, लेकिन अब तक यह पुष्टि नहीं हुई है कि हमला बाघ ने किया है। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग और पुलिस की टीम इलाके की जांच कर रही है।
फिलहाल, वन विभाग पूरे इलाके में गश्त कर रहा है और इस बात की जांच की जा रही है कि यह हमला किसी बाघ ने किया या फिर किसी अन्य जंगली जानवर ने। घटना के बाद ग्रामीणों में डर का माहौल बना हुआ है, और वे वन विभाग से इस क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग कर रहे हैं।