‘मेरी कमाई मत रोको…’ सॉफ्ट ड्रिंक के ऐड पर जब उठे सवाल, तो सुपरस्टार ने दिया माकूल जवाब
नई दिल्ली: शाहरुख खान किसी भी मुद्दे पर अपने बेबाक नजरिये और बयानों के चलते खूब सुर्खियों में रहे हैं. उन्होंने एक बार सॉफ्ट ड्रिंक को सपोर्ट करने के आरोप पर चुप्पी तोड़ी थी. सॉफ्ट ड्रिंक एक ऐसी चीज है जिसे लेकर कई लोगों की राय है कि यह बच्चों के लिए काफी नुकसानदेह है. शाहरुख खान ने सवाल किया था कि सेलिब्रिटीज पर सॉफ्ट ड्रिंग और सिगरेट के प्रचार पर आपत्ति क्यों जता रहे हो, जबकि इनके बिक्री और उत्पादन की अनुमति है.
शाहरुख खान ने ‘सीएनएन-आईबीएन’ को दिए इंटरव्यू में मशहूर हस्तियों को निशाना बनाने के तर्क पर सवाल उठाए और अपील की थी कि अगर कोल्ड ड्रिंक वाकई में हानिकारक हैं तो उनके प्रोडक्शन पर पूरी तरह बैन लगा देना चाहिए. शाहरुख खान ने कोला का विज्ञापन न करने की अपील पर कहा था, ‘मैं अथॉरिटी से अपील करूंगा कि इस पर बैन लगाएं. इसे हमारे देश में न बिकने दें. अगर आपको लगता है कि यह बच्चों के लिए बुरा है, तो इस पर बैन लगाएं. स्मोकिंग गलत है, तो देश में सिगरेट का उत्पादन न होने दें. अगर आपको लगता है कि कोल्ड ड्रिंक खराब है, तो इसे न बिकने दें. अगर यह हमारे लोगों को जहर दे रहा है, तो इसे भारत में न बनने दें.’
शाहरुख खान ने तर्क के साथ रखी अपनी बात
शाहरुख खान ने आगे कहा था, ‘देखिए, मेरा तर्क है कि आप इसे इसलिए नहीं रोक रहे हैं, क्योंकि इससे आपको रेविन्यू मिलता है. आइए इसे लेकर ईमानदार रहें. अगर आपको लगता है कि कुछ प्रोडक्ट हानिकारक हैं तो आप उन्हें रोक नहीं रहे हैं, पर वे सरकार के लिए रेविन्यू हैं. मेरा मुनाफा मत रोको. मैं एक एक्टर हूं. मुझे जॉब करनी है और उससे मुनाफा कमाना है. अगर आपको लगता है कि कुछ गलत है, तो उसे रोकें. कोई समस्या नहीं है.’
शाहरुख खान ने जब उठाए वाजिब सवाल
मेगास्टार ने सिनेमा में स्मोकिंग दिखाने पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि स्मोकिंग से सेहत से जुड़ी कई समस्याएं हो सकती हैं. लोगों को उन पर ध्यान देना चाहिए. बड़ी बात यह है कि आज स्मोकिंग, तो कल क्या? आर्ट फॉर्म को अकेला छोड़ दिया जाना चाहिए. अब ऐसा नहीं है कि आप स्मोकिंग करना शुरू कर देंगे क्योंकि एक एक्टर ऐसा करता है. यह एक बहुत ही छोटी सेहत संबंधित समस्या है. मेरा मानना है कि सत्ताओं को फिल्मों में स्मोकिंग से भी बड़े स्वास्थ्य मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए.’ शाहरुख खान अगली बार सुजॉय घोष की फिल्म ‘किंग’ में बेटी सुहाना खान के साथ नजर आएंगे.