‘मेरे पिया गए रंगून’ में क्या है ‘रंगून’ का मतलब? ज्यादातर लोग होंगे कंफ्यूज्ड, जान लीजिए इसका अर्थ
नई दिल्ली. आज हम आपको बॉलीवुड के उस मशहूर गाने के बारे में बताने जा रहे हैं, जो पिछले 76 सालों से लोगों के बीच काफी मशहूर है. साल 1949 में रिलीज हुई फिल्म ‘पतंगा’ एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी. यह फिल्म तो लोगों को पसंद आई ही थी, साथ ही साथ फिल्म का एक गाना ‘मेरे पिया गए रंगून’ भी सुपरहिट हुआ था.
यह गाना आज भी लोगों के बीच काफी मशहूर है. इस गाने को शमशाद बेगम के साथ मिलकर सी. रामचंद्र ने गाया था, जिन्होंने फिल्म के लिए संगीत भी तैयार किया था. अब आपको इस गाने में इस्तेमाल किए गए शब्द ‘रंगून’ के बारे में बताते हैं. दरअसल, ‘रंगून’ एक शहर का नाम था, जो अब यांगून के नाम से जाना जाता है. यह म्यांमार की राजधानी है.
‘मेरे पिया गए रंगून’ अभिनेता गोप और एक्ट्रेस निगार सुल्ताना पर फिल्माया गया था. गाने आप निगार को फोन पर गोप के साथ बात करते हुए देख रहे होंगे. इस गाने में निगार ‘रानी’ नाम की एक लड़की की भूमिका में थीं और गोप ‘नाथुराम गोप’ की भूमिका निभाते नजर आए थे. इस गाने में रानी कह रही है कि उनके पिया यानी गोप ‘रंगून’ गए हुए हैं और वहां से वह उन्हें टेलीफोन कर रहे हैं.
बता दें, ‘पतंगा’ साल 1949 की सातवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी. इस फिल्म का निर्देशन एचएस रवैल ने अपनी पत्नी अंजना रवैल द्वारा लिखी कहानी पर आधारित किया था. फिल्म में निगार सुल्ताना, श्याम, याकूब, गोप, पूर्णिमा, श्यामा, रणधीर और मोहना मुख्य भूमिकाओं में थे. फिल्म ‘पतंगा’ का गाना ‘मेरे पिया गए रंगून’ एक सदाबहार गाना है, जिसे हर पीढ़ी के लोग लगातार सुनते आ रहे हैं।