श्मशान घाट में तंत्र विद्या करते रंगेहाथ पकड़े गए चार लोग, ग्रामीणों ने जमकर की पिटाई……

श्मशान घाट में तंत्र विद्या करते रंगेहाथ पकड़े गए चार लोग, ग्रामीणों ने जमकर की पिटाई….
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के तखतपुर थाना क्षेत्र के श्मशान घाट में सोमवार रात अजीबोगरीब घटना सामने आई। ग्रामीणों ने श्मशान घाट पर तंत्र विद्या करते हुए चार लोगों को रंगेहाथ पकड़ लिया। इनमें एक पूर्व सरपंच भी शामिल है। इन पर बकरे का दिमाग निकालकर, अंडे, मछली और शराब के साथ तंत्र क्रिया करने का आरोप है।
ग्रामीणों ने आरोपियों की मौके पर ही पिटाई कर दी। पकड़े गए चार लोगों में ग्राम पुरैना के पूर्व सरपंच सतीश श्रीवास, नरेंद्र कुमार साहू, भरत लाल यादव और एक अन्य व्यक्ति शामिल हैं। वहीं, दो लोग मौके से फरार हो गए, जिनमें एक महिला भी बताई जा रही है।
ग्रामीणों का आरोप:- ग्रामीणों ने बताया कि ये लोग श्मशान में तंत्र विद्या कर रहे थे। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
पुलिस का बयान: – तखतपुर थाना प्रभारी देवेश सिंह राठौर ने बताया कि मौके पर अंधविश्वास फैलाने जैसा कुछ स्पष्ट नहीं मिला। आरोपियों को 151 के तहत गिरफ्तार किया गया और बाद में मजिस्ट्रेट के आदेश पर जमानत दे दी गई। मामले की जांच जारी है।
यह घटना लोगों में अंधविश्वास और तंत्र विद्या से जुड़ी कुप्रथाओं पर सवाल खड़े करती है।