छत्तीसगढ़
जांजगीर-चाम्पा में 32 पाव देशी प्लेन शराब और 9 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार….

जांजगीर-चाम्पा में 32 पाव देशी प्लेन शराब और 9 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार..
थाना चांपा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम सिवनी के बहराडीह रोड स्थित कृषि मंडी के सामने सड़क किनारे शराब बिक्री की जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर रेड की कार्रवाई की।
आरोपी नारायण धीवर के कब्जे से प्लास्टिक थैले में रखे 32 पाव देशी प्लेन शराब (कीमत ₹2880) को गवाहों के समक्ष बरामद किया गया। इसके पश्चात आरोपी के विरुद्ध थाना चांपा में धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उसे गिरफ्तार किया गया और न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
- थाना सारागांव पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम रोहदा में अवैध कच्ची महुआ शराब की बिक्री की जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस ने रेड कार्रवाई की। मौके पर आरोपी रामप्रसाद बरेठ के कब्जे से एक प्लास्टिक बोरी में रखे गए 50 पन्नियों में भरी कुल 09 लीटर कच्ची महुआ शराब (कीमत ₹1800) बरामद की गई।