युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी! आबकारी आरक्षक के 200 पदों पर होगी भर्ती, सरकार ने दी मंजूरी
छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग 025: छत्तीसगढ़ में नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। जल्द ही आबकारी आरक्षकों के 200 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। प्रदेश सरकार ने 200 पदों पर भर्ती के लिए हरी झंडी दे दी है। बता दें कि छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा इन पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी।
बता दें कि आबकारी विभाग ने व्यापम को रिक्त पदों की सूची और आरक्षण वर्गवार विवरण भेज दिया है। अब जल्द ही परीक्षा तिथि और आवेदन प्रक्रिया की घोषणा की जाएगी। सरकार द्वारा विभिन्न आरक्षित श्रेणियों के लिए सीटों का आवंटन किया गया है, जिससे सभी वर्गों के उम्मीदवारों को समान अवसर मिलेगा।
नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं को सलाह दी जाती है कि वे छत्तीसगढ़ व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से अपडेट चेक करते रहें, ताकि आवेदन प्रक्रिया शुरू होते ही वे समय पर आवेदन कर सकें।