छत्तीसगढ़
अवैध रेत भंडारण पर खनिज विभाग की बड़ी कार्यवाही,.205000 का जुर्माना
अवैध रेत भंडारण पर खनिज विभाग की बड़ी कार्यवाही,11 वाहन किया जब्त..205000 का जुर्माना
जिला मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर/
कलेक्टर के निर्देशन में जिला मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के खनिज विभाग द्वारा लगातार अवैध रेत उत्खनन /भंडारण /परिवहन पर कार्यवाही की जा रही है । दिनांक 19.12.2023 को ग्राम बड़वाही तहसील भरतपुर में खनिज रेत स्थाई रेत भंडारण की जांच की गई जांच में भंडारण क्षमता से अधिक मात्रा रेत भंडारण एवं भंडारण शर्तो के उल्लंघन के कारण अनुज्ञप्तिधारी के विरुद्ध खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन )अधिनियम 1957 ,छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 के तहत कार्यवाही जी जाएगी ।