जांजगीर चांपा जिले के बम्हनीडीह पुलिस पर पैसे लेन-देन का गंभीर आरोप, एसपी ने कहा जांच पर सही मिला तो कड़ी कार्यवाही,क्या है मामले खास खबर आपके लिए….

जांजगीर चांपा जिले के बम्हनीडीह पुलिस पर पैसे लेन-देन का गंभीर आरोप, एसपी ने कहा जांच पर सही मिला तो कड़ी कार्यवाही,क्या है मामले खास खबर आपके लिए….
छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में बम्हनी डीह थाना क्षेत्र के कपिस्दा गांव में चोरी के एक मामले में पुलिस पर गंभीर आरोप लगे हैं। आरोप है कि 1 लाख 25 हजार रुपए लेकर चोरों को बाइज्जत बरी कर दिया गया।
बम्हनीडीह थाना में 7 जनवरी को कपिस्दा गांव के पांच आरोपियों को चोरी के मामले में हिरासत में लिया गया था। लेकिन शाम 5 बजे तक आरोप है कि पुलिस ने 1 लाख 25 हजार रुपए लेकर इन आरोपियों को छोड़ दिया।
सूत्रों के मुताबिक, एक पुलिसकर्मी ने फोन पे के जरिए 35 हजार रुपए की लेन-देन की है। इस पैसे के बदले आरोपियों के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई और मामला रफा-दफा कर दिया गया।
सूचना मिलते ही एसडीओपी ने रात में ही बम्हनिडीह थाना पहुंचकर मामले की जांच शुरू की। हालांकि, अब तक किसी भी आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ रोष बढ़ता जा रहा है। लोग मांग कर रहे हैं कि दोषी पुलिसकर्मियों को निलंबित किया जाए और मामले की निष्पक्ष जांच हो।
यह घटना पुलिस विभाग की ईमानदारी और पारदर्शिता पर सवाल खड़े करती है। देखना होगा कि इस मामले में आगे क्या कार्रवाई होती है।
वर्जन…पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला:-मामले की पूरी जांच कराई जाएगी। अगर किसी पुलिसकर्मी की गलती पाई जाती है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।