Press "Enter" to skip to content

सक्ती _ नगर भाजपा ने पुण्यतिथि पर अटल बिहारी वाजपेयी जी को किया नमन..

सक्ती _ नगर भाजपा ने पुण्यतिथि पर अटल बिहारी वाजपेयी जी को किया नमन..

 

आज 16 अगस्त को पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी के पुण्यतिथि के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी सक्ती नगर मंडल द्वारा उन्हें याद करते हुए जिला अस्पताल सक्ती में भर्ती मरीजों को फल बिस्किट का वितरण किया गया । इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष अनूप अग्रवाल, महामंत्री अमन डालमिया ने पदाधिकारियों के साथ अस्पताल का निरीक्षण करते हुए भर्ती मरीजों का हालचाल जाना और उपस्थित चिकित्सकों को मरीजों का बेहतर इलाज करने का आग्रह करते हुए उनके जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की ।

READ MORE-  सेल्फी लेने की लिए पुल की रेलिंग में बैठी युवती बोरई नदी में गिरी, सिर पर गंभीर चोट...

तत्पश्चात भाजपा जिला कार्यालय में समस्त पदाधिकारियों ने अटल बिहारी वाजपेयी जी के तैलचित्र पर पुष्पहार चढ़ा कर श्रद्धांजलि अर्पित की ।

 

इस अवसर पर उन्हें याद करते हुए जिला भाजपा उपाध्यक्ष मांगेराम अग्रवाल ने कहा कि भारतरत्न अटल बिहारी जी ने छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण किया ,, उन्होंने विकसित भारत का सपना देखते हुए अंतिम से अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक लाभ पहुंचे उसकी चिंता की ,, मंडल अध्यक्ष अनूप अग्रवाल ने अटल जी को याद करते हुए कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने कभी हार नही मानी,, उनका सम्पूर्ण जीवनकाल आदर्शवादी रहा,, जिन्होंने एक प्रधानमंत्री रहते हुए और सदन में विपक्ष के नेता के रूप में भी सदैव देश को माता के रूप में वंदन किया ,, महामंत्री अमन डालमिया ने कहा वाजपेयी भले ही चिरनिद्रा में लीन हो गए मगर उनकी वाणी, उनका जीवन दर्शन सदैव लोगों को प्रेरणा देता रहेगा ।

READ MORE-  जमीन सीमांकन के लिए रिश्वत लेते राजस्व निरीक्षक:-ACB ने 30 हजार रुपए लेते पकड़ा, एक लाख की मांग की थी....

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष मांगेराम अग्रवाल,,मंडल अध्यक्ष अनूप अग्रवाल, महामंत्री अमन डालमिया,, जिला कोषाध्यक्ष, रामनरेश यादव,, वरिष्ठ नेता ऋषि गोयल,, जिला महामंत्री टिकेश्वर गावेल, जिला मीडिया प्रभारी धनंजय नामदेव,, युवा मोर्चा अध्यक्ष रोशन राठौर,, जिला महामंत्री युवा मोर्चा अभिषेक शर्मा, प्रकाश साहू,, सोशल मीडिया प्रभारी आदित्य अग्रवाल राजा,, अनुराग विश्वकर्मा,, मंडल कोषाध्यक्ष कमल अग्रवाल,, बूथ अध्यक्ष विकास अग्रवाल,, ,,,सहित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे,,, ।

More from सक्तीMore posts in सक्ती »