नशे का कारोबार:- पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, 60 हजार रुपये का गांजा और नशीली दवाएं बरामद
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार पर बड़ी कार्रवाई की है। कुरूद थाना पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों से गांजा और नशीली दवाओं की तस्करी कर रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से कुल 60 हजार रुपये का माल बरामद किया गया है।
पुलिस के मुताबिक, पहला मामला 10 मार्च का है, जब कुरूद थाना क्षेत्र के सूर्य नमस्कार चौक पर जयराम नेताम नामक व्यक्ति अपने घर में अवैध रूप से गांजा बेच रहा था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। हालांकि, ग्राहक पुलिस को देखकर फरार हो गए। आरोपी के पास से 2 किलो 373 ग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसकी कीमत 24 हजार रुपये बताई जा रही है।
आरोपी जयराम नेताम को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके पास से भारी मात्रा में अवैध गांजा मिला है। पुलिस इस पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है।
दूसरी कार्रवाई कुरूद के ग्राम भरदा में की गई, जहां इशांत यादव नामक आरोपी अपने घर पर नशीली कैप्सूल और गांजा बेच रहा था। पुलिस ने जब दबिश दी, तो उसके पास से 440 ग्राम गांजा और 1,392 नशीली कैप्सूल बरामद हुईं। इसके अलावा, आरोपी के पास से एक बटंची चाकू भी मिला, जिससे वह नशे के कारोबार में अपनी सुरक्षा करता था। जब्त माल की कुल कीमत 16 हजार रुपये आंकी गई है।
आरोपी इशांत यादव के पास से गांजा, नशीली कैप्सूल और बटंची चाकू बरामद किया गया है। हमने उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है और मामले की आगे जांच जारी है।
पुलिस ने दोनों आरोपियों—जयराम नेताम और इशांत यादव—को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। नशे के इस अवैध कारोबार को ध्वस्त करने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
धमतरी में नशे के बढ़ते कारोबार पर पुलिस की यह कार्रवाई अहम मानी जा रही है। देखना होगा कि आगे और कितने खुलासे होते हैं। जुड़े रहिए हमारे साथ ताजा अपडेट के लिए।