Press "Enter" to skip to content

दर्दनाक सड़क हादसा,परिवार में पसरा मातम पिकअप वाहन ने छात्रा को कुचला…

बालोद जिला में पिकअप की ठोकर से सायकिल से कॉलेज जा रही छात्रा की मौत हो गई. यह घटना अर्जुंदा थाना क्षेत्र के ग्राम परसतराई और बोरगाहन गांव के बीच की है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. आरोपी पिकअप चालक को गिरफ्तार कर पुलिस मामले की जांच कर रही.

मिली जानकारी के अनुसार मृतका याचना देशमुख पिता टिकेश्वर देशमुख उम्र 19 वर्ष अर्जुन्दा कॉलेज में बीएससी प्रथम ईयर की छात्रा थी. वह अपने गांव परसतराई से अर्जुन्दा कॉलेज जाने निकली थी. तभी चारामा थाना क्षेत्र के ग्राम पूरी से कुर्दी फरसी खदान जा रहे पिकअप ने छात्रा को ठोकर मार दी, जिससे मौके पर ही छात्रा ने दम तोड़ दिया.

READ MORE-  उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव छत्तीसगढ़ सराफा एसोशिएशन के शपथ ग्रहण समारोह में हुए शामिल...

घटना की सूचना पर अर्जुन्दा पुलिस ने मृतिका के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं आरोपी पिकअप चालक प्रीतराम मंडावी ग्राम पूरी थाना चारामा निवासी को गिरफ्तार कर पुलिस आगे की जांच में जुटी है।

More from छत्तीसगढ़More posts in छत्तीसगढ़ »