आपसी विवाद में मारपीट से हुई वृद्ध की मौत, आरोपी गिरफ्तार,,विवाद की वजह जानने के लिए पढ़े पूरी खबर सिर्फ सीजी वॉइस न्यूज पर…

छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में आपसी विवाद के चलते एक वृद्ध की मौत का मामला सामने आया है। घटना में आरोपी अजय यादव को नैला पुलिस ने महज कुछ घंटों में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने मृतक प्रदीप कुमार तिवारी के साथ मारपीट कर गंभीर चोट पहुंचाई, जिसके चलते इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
यह घटना 25 दिसंबर को शाम 6:30 से 7:30 बजे के बीच कन्हाईबंद गांव के नवा तालाब मंदिर के पास की है। आरोपी अजय यादव ने मृतक प्रदीप तिवारी पर हाथ-पैर और मुक्कों से हमला किया। गंभीर रूप से घायल प्रदीप तिवारी को जिला अस्पताल जांजगीर में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें बिलासपुर सिम्स रेफर किया गया। इलाज के दौरान 28 दिसंबर को उनकी मृत्यु हो गई।
पुलिस ने मर्ग जांच के बाद आरोपी के खिलाफ धारा 103(1) के तहत मामला दर्ज किया। हत्या जैसे गंभीर मामले को देखते हुए जांजगीर-चांपा के पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई।
एसडीओपी कवीता ठाकुर के नेतृत्व में चौकी प्रभारी राकेश सूर्यवंशी और उनकी टीम ने आरोपी अजय यादव को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। इस कार्रवाई में चौकी नैला स्टाफ ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।