10
8
6
12
3
1
11
15
7
14
2
5
16
4
13
9
देश- विदेश

MS Dhoni: रेजिडेंशियल घर का किया कमर्शियल इस्तेमाल तो हो सकती है यह कार्रवाई! जानें एक्सपर्ट ने क्या कहा…

रांची. झारखंड की राजधानी रांची में भारत क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्टार क्रिकेटर एमएस धोनी टॉक ऑफ़ द टाउन बने हुए हैं. दरअसल, उनका हरमू वाला घर चर्चा का विषय बना हुआ है. क्योंकि राज्य आवास बोर्ड द्वारा यह जमीन धोनी को रहने के लिए दिया गया था. लेकिन अब उसमें एक पैथोलॉजी खुलने की सूचना मिली है. जिसे लेकर आवास बोर्ड धोनी को नोटिस भेजने की तैयारी कर रहा है.

झारखंड राज्य आवास बोर्ड के अध्यक्ष संजय पासवान ने बताया, जो हाउसिंग प्रॉपर्टी होता है और जो खासतौर पर रहने के लिए दिया जाता है. उसको आप कमर्शियल तौर पर इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं. यह अवैध माना जाता है. इस पर हम नोटिस भी भेज सकते हैं और नोटिस का जवाब न मिले तो हम कार्रवाई भी कर सकते हैं. ऐसे में अब लोगों को यह जानना बेहद जरूरी है कि अगर वह अपने रेजिडेंशियल घर का इस्तेमाल कमर्शियल के लिए करते हैं तो उन पर क्या कार्रवाई हो सकती है.

कमर्शियल इस्तेमाल किया तो हो सकती है यह कार्रवाई
राजधानी रांची के हाई कोर्ट एडवोकेट अतुल राय ने लोकल 18 को बताया, यह इस बात पर निर्भर करता है कि जब आपने जमीन खरीदी थी, तब लीज में क्या लिखा था. अगर लीज में यह लिखा है कि आप इसको कमर्शियल तौर पर इस्तेमाल नहीं कर सकते, तब आप किसी भी स्थिति में कमर्शियल काम नहीं कर पाएंगे और अगर आप करते हैं तो आवास बोर्ड की तरफ से सख्त एक्शन लिया जायेगा.

उन्होंने बताया, कई बार कुछ पेपर की लीज में यह लिखा होता है कि आप इसे किन-किन गतिविधि के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. इनमें कुछ कमर्शियल इस्तेमाल भी होता है. ऐसे में कार्रवाई नहीं होगी. लेकिन अगर सिर्फ रहने के उद्देश्य से लीज पेपर साइन है, तो फिर कमर्शियल इस्तेमाल नहीं हो सकता. अगर ऐसा करते हैं तो आपको बोर्ड की तरफ से नोटिस आएगा और आपको उसका जवाब देना है.

जवाब नहीं देने पर क्या होगा
अतुल राय बताते हैं, आवास बोर्ड आपको दो से तीन बार नोटिस भेजती हैं. अगर आप हर बार नोटिस को दरकिनार करते हैं या फिर इग्नोर कर देते हैं तो वह आपसे कभी भी घर को खाली करने के लिए कह सकती है. बोर्ड के पास यह अथॉरिटी और पावर है कि वह आपसे घर खाली करवा सकती है. इसीलिए कभी भी अगर नोटिस मिले तो उसका जवाब समय पर जरूर दें. कई बार लोग इसको हल्के में ले लेते हैं, लेकिन यह नोटिस बहुत ही पावरफुल होता है.

Source link

Show More

Related Articles

Back to top button