पत्थर से हमला कर गला दबाकर की गई हत्या:- पत्नी से बात करने की शंका पर की हत्या,आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पत्थर से हमला कर गला दबाकर की गई हत्या:- पत्नी से बात करने की शंका पर की हत्या,आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सक्ति जिले के मालखरौदा पुलिस ने हत्या के मामले में आरोपी अमरजीत बंजारे 30 वर्ष को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। पत्नी से बात करने की शंका पर पत्थर से हमला कर घायल किया फिर गला दबाकर हत्या की और शव को सीमेंट का बना फाल में छुपा कर रखा था। शव को भी बरामद किया गया है।
मिली जानकारी अनुसार,ग्राम कुरदा की रहने वाली किरन जांगड़े ने अपने पति सोखीलाल की गुम होने की सूचना 23 जून को मालखरौदा थाने में की गई थी। उसने बताया की 22 जून को अमरजीत बंजारे अपने साथ मोटर साइकिल में बैठकर लेकर गया था। देर रात तक घर नहीं आने पर थाने में गुम होने की सूचना दी। इस दौरान पुलिस ने युवक अमरजीत बंजारे को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर बताया की उसने उसकी हत्या की है। आरोपी अमरजीत ने बताया की उसकी पत्नी के साथ मृतक सोखिलाल जांगड़े से बात चीत करने की शंका थी। इस लिए उसे सुनसान जगह लेजाकर उसके सिर पर पहले पत्थर से हमला किया जिससे वह घायल हो गया और उसके गले को दबकर हत्या की और शव को सीमेंट के बने फाल में लेजाकर छुपा दिया गया। आरोपी के बताए जगह में जाकर शव को बरामद कर पीएम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। वही आरोपी अमरजीत बंजारे के खिलाफ 302,201के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। वही घटना में प्रयुक्त पत्थर को भी बरामद किया गया है।