Press "Enter" to skip to content

लोकेश राठौर ने खोखरा और पेण्ड्री की जनता से मांगा विजयी आशीर्वाद , कहा – न मैं ठेकेदार हूँ न बाहरी प्रत्याशी

जांजगीर-चांपा। जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 1 से चुनावी मैदान में उतरे लोकेश राठौर इन दिनों चर्चा का केंद्र बने हुए हैं। वें बाहरी और बड़े-बड़े ठेकेदार प्रत्याशियों के बीच अपनी एक अलग पहचान बना रहे है। उन्हें क्षेत्र के लोगों का अपार जनसमर्थन मिल रहा है।

 

इसी तरह रविवार को ग्राम पंचायत खोखरा और पेण्ड्री में जनता का समर्थन मांगने पहुंचे हुए थे। जिन्हें गांव के युवा, किसान वर्ग का भरपूर साथ मिला। उन्होंने अपने पैतृक विक्की पान दुकान से बड़ो का आशीर्वाद लेकर चुनावी रैली की शुरुवात की। जिसके बाद खोखरा, पेण्ड्री गांव का भ्रमण बाजे गाजे के साथ किया। ग्रामीणों से बैलेट नंबर 7 बल्ब छाप में बटन दबाने की अपील की। गांव के वरिष्ठ लोगों, किसानों और महिलाओं के पैर छूकर विजय आशीर्वाद भी मांगा। इस दौरान गांव की गलियां बल्ब छाप में बटन दबाना है लोकेश भैया ल जिताना है के नारो से गूंज उठा। गांव के बड़े बुजुर्गो ने लोकेश राठौर की बातों को गंभीरता पूर्वक सुना और उनपर विश्वास जताया।

READ MORE-  विकास की राह पर अकलतरा विधानसभा,विधायक ने सामुदायिक भवननिर्माण सहित लाखों रुपए के विभिन्न विकास कार्यो का किया भूमिपूजन...

 

लोकेश राठौर ने ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए कहा न मैं ठेकेदार हूँ न मैं बाहरी प्रत्याशी हूँ। जो चुनाव जीतकर आप लोगों को भूल जाऊंगा। पहले भी मैं क्षेत्र का दौरा करता रहा हूँ, आगे भी क्षेत्र का दौरा करता रहूँगा। चाहे चुनाव का परिणाम कैसा भी हो। मैं आप लोगों के ही क्षेत्र का निवासी हूँ, कड़ी मेहनत करके ऊपर उठा हूँ। मैंने गरीबी देखी है, सायकल चलाया है और इस मुकाम तक पहुंचा हूँ कि क्षेत्र की जनता के समस्याओं को दूर करने की लड़ाई लड़ सकू। इसलिए अपना अमूल्य वोट प्रदान करके मुझे मजबूती प्रदान करे।

READ MORE-  दुर्गेश राठौर बने प्रदेश युवा अध्यक्ष तो वही चुन्नीलाल राठौर बने युवा प्रदेश महामंत्री...

 

इधर, क्षेत्र क्रमांक 1 से कुल 10 प्रत्याशी चुनावी दंगल में उतरे हुए हैं, लेकिन सबसे अधिक चर्चा लोकेश राठौर की हो रही है। हालांकि दो बार के जिला पंचायत सदस्य अजित साहू भी मैदान में है लेकिन उनपर बाहरी प्रत्याशी का ठप्पा लगा हुआ है, साथ ही ग्रामीणों का आरोप है कि क्षेत्र क्रमांक 1 के गावों में समस्याओं को लेकर उनके द्वारा आजतक कुछ नहीं किया गया है, बल्कि जिस क्षेत्र में उन्होंने चुनाव जीता था उन क्षेत्रों के लोगों के लिए भी कुछ ख़ास नहीं किया। इसलिए उनपर क्षेत्र की जनता का विश्वास नहीं बन पा रहा है। इसी तरह कई प्रत्याशी क्षेत्र क्रमांक 1 से उम्मीदवारी कर रहे हैं। जिन्हें क्षेत्र की जनता अपने बीच अभी देख रही है, जबकि इसके पूर्व उनका दर्शन दुर्लभ था। इस पर क्षेत्र की जनता का कहना है कि हमारा वोट उसी प्रत्याशी को जाएगा। जो युवा हो हमारे क्षेत्र का हो, हमारे बीच रहता हो, हमारी बातों को सुने समझे। न कि चुनाव जीतने के बाद क्षेत्र की जनता को भूल जाए।

More from छत्तीसगढ़More posts in छत्तीसगढ़ »
More from जांजगीर-चांपाMore posts in जांजगीर-चांपा »