तेंदुभाठा और करमंदी में जनता से मिला अपार जनसमर्थन, लोगों ने कहा विजयी हो
जांजगीर-चांपा। जिला पंचायत चुनाव में उम्मीदवारों का प्रचार कार्यक्रम जोर -शोर से चल रहा है, ताकि अधिक से अधिक जन समर्थन जुटाया जा सके। इसी कड़ी में बल्ब छाप के प्रत्याशी लोकेश राठौर भी क्षेत्र क्रमांक 1 में घूम -घूम कर जनसमर्थन जुटाने में लगे हुए है। जिन्हें क्षेत्र के लोगों का अपार समर्थन और प्यार मिल रहा है।
इसी तरह सोमवार को ग्राम पंचायत तेंदुभाठा और करमंदी में जनता से समर्थन मांगने पहुंचे हुए थे। जिन्हें गांव के युवा, किसान और महिलाओं का भरपूर साथ मिला। उन्होंने गांव का भ्रमण बाजे गाजे के साथ किया। ग्रामीणों से बैलेट नंबर 7 बल्ब छाप में बटन दबाने की अपील की। गांव के वरिष्ठ लोगों, किसानों और महिलाओं के पैर छूकर विजय आशीर्वाद भी मांगा। इस दौरान गांव की गलियां ये दिल नहीं दरिया है लोकेश भैया बढ़िया है के नारो से गूंज उठा। गांव के बड़े बुजुर्गो ने लोकेश राठौर की बातों को गंभीरता पूर्वक सुना और उन पर विश्वास जताया।
जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 1 से कुल 10 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे हुए हैं, लेकिन सबसे अधिक चर्चा लोकेश राठौर की हो रही है। हालांकि दो बार के जिला पंचायत सदस्य अजित साहू भी मैदान में है लेकिन उन पर बाहरी प्रत्याशी का ठप्पा लगा हुआ है, साथ ही ग्रामीणों का आरोप है कि क्षेत्र क्रमांक 1 के गावों में समस्याओं को लेकर उनके द्वारा आजतक कुछ नहीं किया गया है, बल्कि जिस क्षेत्र में उन्होंने चुनाव जीता था उन क्षेत्रों के लोगों के लिए भी कुछ खास नहीं किया। इसलिए उन पर क्षेत्र की जनता का विश्वास नहीं बन पा रहा है। इसी तरह कई प्रत्याशी क्षेत्र क्रमांक 1 से उम्मीदवारी कर रहे हैं। जिन्हें क्षेत्र की जनता अपने बीच अभी देख रही है, जबकि इसके पूर्व उनका दर्शन दुर्लभ था। इस पर क्षेत्र की जनता का कहना है कि हमारा वोट उसी प्रत्याशी को जाएगा। जो युवा हो हमारे क्षेत्र का हो, हमारे बीच रहता हो, हमारी बातों को सुने समझे। न कि चुनाव जीतने के बाद क्षेत्र की जनता को भूल जाए।
लोकेश राठौर ने ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए कहा मैं बाहरी प्रत्याशी नहीं हूँ आपके क्षेत्र का निवासी हूँ। 10 सालों से आपके क्षेत्र के लोगों के दुःख सुख कार्यक्रम धार्मिक आयोजनों में आता रहा हूँ। आगे भी क्षेत्र का दौरा करता रहूँगा। चाहे चुनाव का परिणाम कैसा भी हो। कड़ी मेहनत करके ऊपर उठा हूँ। मैंने गरीबी देखी है, सायकल चलाया है और इस मुकाम तक पहुंचा हूँ कि क्षेत्र की जनता के समस्याओं को दूर करने की लड़ाई लड़ सकू। इसलिए अपना अमूल्य वोट प्रदान करके मुझे मजबूती प्रदान करे।