ग्राम भैसदा एवं ग्राम जगमहंत में तीन करोड़ रूपये के विकास कार्य का नेता प्रतिपक्ष चंदेल ने किया भूमि पूजन
जांजगीर चांपा/छ.ग. विधान सभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ग्राम भैसदा में 139.54 लाख रूपये की लागत से बनने वाले जल जीवन मिशन योजनांतर्गत नल-जल योजना का एवं 5.00 लाख रूपये की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन का तथा 5.00 लाख रूपये की लागत से बनने वाले सी.सी. रोड का भूमिपूजन किया तथा ग्राम जगमहंत में 165.67 लाख रूपये की लागत से बनने वाले जल जीवन मिशन योजनांतर्गत नल-जल योजना का भूमिपूजन किया। नेता प्रतिपक्ष श्री चंदेल ने कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणजनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मान. श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत सरकार की यह एक क्रांतिकारी योेजना है। इस योजना के तहत हर घर में पीने का शुद्ध पानी पहुंचाने का लक्ष्य केन्द्र की सरकार ने रखा है। ग्राम भैसदा में 3984 मीटर लंबी पाईप लाईन बिछाया जायेगा, 305 नग घरेलु नल कनेक्शन दिया जायेगा, 90000 लीटर/12 मीटर ऊचाई उच्च स्तरीय जलागार बनेगा, 2 नग स्वीच रूम बनेगा, 1 नग क्लोरीनेटर रूम तथा 1 नग अहाता निर्माण किया जायेगा, इसी तरह ग्राम जगमहंत में 5610 मीटर पाईप लाईन बिछाया जायेगा, 443 नग घरेलु नल कनेक्शन दिया जायेगा,110000 लीटर/12 मीटर ऊचाई उच्च स्तरीय जलागार बनेगा, 2 नग स्वीच रूम बनेगा, 1 नग क्लोरीनेटर रूम बनेगा, 1 नग अहाता निर्माण किया जायेगा। नेता प्रतिपक्ष श्री चंदेल ने सर्वप्रथम विधिवत रूप से पूजा-अर्चना कर नल-जल योजना एवं अन्य निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। ग्राम भैसदा व जगमहंत पहुंचने पर नेता प्रतिपक्ष श्री चंदेल का भारी संख्या में उपस्थित ग्रामीणजनों ने आतिशबाजी व फूल-मालाओं से उनका भव्य स्वागत व अभिनंदन किया। उन्होंने कार्यक्रम के उपरांत ग्रामीणजनों से भेट किया तथा ग्रामवासियों से रूबरू हुए। इस कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष विवेका गोपाल, ग्राम के सरपंच शिव कुमार साहू, विनोद सिंह, शुभम सिंह, विश्वनाथ सिंह, श्रवण सिंह, तुलेश्वर सिंह, मनीष सिंह, दिलीप दास महंत, राजकुमार यादव, रामलाल साहू, नारायण साहू ग्राम जगमहंत में सरपंच श्रीमती आरती सूर्यवंशी, अमृत लाल यादव, राजेश कुमार सिंह, प्रदीप सिंह, दुखु राम गोयल, सुखपाल सिंह, जगदीश प्रसाद, कन्हैया लाल, लक्ष्मी प्रसाद, केशव सिंह, उत्तम कुमार, खोलबहरा यादव, बृजलाल, पुनीराम, सुजीत कुमार, श्याम लाल सूर्यवंशी, राहुल कुमार, सचिन सिंह, रूपेश राही, दूजराम यादव, रामचंद्र राही सहित बड़ी संख्या में ग्राम की महिलाएं, युवा व वरिष्ठजन उपस्थित थे।