भारतीय क्रिकेट टीम की नई मॉनीटर की तलाश, ऋषभ पंत बन सकते हैं अगला कप्तान….

भारतीय क्रिकेट टीम की नई मॉनीटर की तलाश, ऋषभ पंत बन सकते हैं अगला कप्तान…
सिडनी: पुराने जमाने में क्लास का मॉनीटर चुनने के लिए टीचर एक ऐसा बच्चा चुनते थे, जो एक्टिव हो, थोड़ा शरारती हो और जिसे सब मान-सम्मान दें। भारतीय क्रिकेट भी इन दिनों एक ऐसे मॉनीटर की तलाश में है, जो टीम को सही दिशा में ले जा सके, परिस्थिति के अनुसार सही फैसले ले सके, और अपनी आक्रामकता को भी नियंत्रित रख सके। ऐसा ही एक किरदार टीम इंडिया में मौजूद है, जो कप्तान बनने के लिए तैयार हो रहा है।
भारतीय क्रिकेट इस वक्त बदलाव के दौर से गुजर रहा है। रोहित शर्मा के नेतृत्व का सूर्यास्त हो रहा है और एक नए युग की शुरुआत होने वाली है। इस नए युग के नायक ऋषभ पंत हैं। सूत्रों के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच में ही ऋषभ को बड़ी जिम्मेदारी के लिए तैयार रहने को कह दिया गया है। संभावना है कि चैंपियंस ट्रॉफी के बाद पंत के नाम की घोषणा की जाएगी। चयनकर्ता पंत को बतौर कप्तान लंबा कार्यकाल देने की योजना बना रहे हैं।
पंत को कप्तानी मिलने के कारण
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खराब शॉट चयन के लिए आलोचना झेलने वाले ऋषभ पंत को कप्तानी सौंपने की चर्चा आपको चौंका सकती है। जिस बल्लेबाज के कारण टेस्ट मैच हार गए, वही टीम की बागडोर संभालेगा, यह सवाल खड़ा कर सकता है। लेकिन सच्चाई यह है कि ऋषभ पंत के अलावा टीम में कोई और युवा खिलाड़ी स्थायी स्थान नहीं र हुखता। पंत तीनों फॉर्मेट में बिना किसी विवाद के चयनित होते हैं। यही वजह है कि चयनकर्ताओं ने उन्हें कप्तानी सौंपने का मन बनाया है। सूत्रों के अनुसार, पंत से इस विषय पर बातचीत शुरू हो चुकी है।
आईपीएल में साबित होगी पंत की कप्तानी
2021 में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर चुके ऋषभ पंत 2025 में लखनऊ सुपरजॉयंट्स के लिए खेलेंगे और कप्तानी भी करेंगे। लखनऊ फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिकॉर्ड 27 करोड़ में खरीदा है और उनकी नेतृत्व क्षमता पर विश्वास जताया है। चयनकर्ता भी इस सीजन में पंत के प्रदर्शन पर नजर रखेंगे। विकेटकीपर होने के कारण पंत मैदान के हर कोने पर नजर रखते हैं, और उनकी आक्रामकता एक कप्तान के लिए आवश्यक गुण है। अगर सब कुछ सही रहा, तो धोनी के बाद भारत को एक और विकेटकीपर कप्तान मिल सकता है।