जांजगीर चांपा में घर के अंदर कमरे में मिला बुजुर्ग का शव:- कमरे में खुला मिला अलमारी, चोरी की नियत से हत्या होने की आशंका ….
छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में एक घर के कमरे में बुजुर्ग छोटे लाल पांडेय का शव मिला है। घटना शंकर नगर क्षेत्र के चांपा थाने में हुई है। शनिवार की रात करीब 9 बजे, पुलिस को सूचना मिली कि उनके कमरे में बेड पर मृत छोटे लाल पांडेय पड़े हुए हैं।
मृतक के सिर के पास लाल रंग का तार और पैरों की ओर एक लोटा पानी रखा हुआ मिला। कमरे में रखी अलमारी का दरवाजा भी खुला हुआ था, जिससे चोरी होने की आशंका है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी में रखा।
मृतक के गले पर निशान होने के साथ-साथ यह भी सुझाव दिया जा रहा है कि अज्ञात चोर घर में घुसकर उन्हें मार सकता है। छोटे लाल पांडेय अपने परिवार के साथ रहते थे और घटना के समय उनकी पत्नी डेयरी दुकान पर बैठी थी।
इसके पहले भी कुछ दिन पहले एक अज्ञात चोर ने वहां मोबाइल लूटा था, लेकिन उसके बच्चों ने उसे पकड़ लिया था। यह जांच के अब विषय है।