जंजगीर चांपा में बेरहम पिता दो मासूम बच्चियों के साथ मारपीट एक की मौत दूसरे का इलाज जारी……
जांजगीर चांपा जिले में एक पिता ने अपनी दो मासूम बच्चियों के साथ बेरहमी से मारपीट की है। जिसमे अलीशा परवीन 8 वर्ष की मौत हुई है दूसरी बच्ची अलीना परवीन का बीडीएम अस्पताल में उपचार जारी है। पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में लिए है। घटना चांपा थाना क्षेत्र की है।
मिली जानकारी अनुसार,,मिशन फटक के पास रहने वाला सलमान उर्फ डिशान अली गाड़ी मेकैनिक का काम करता है। वह अपनी दो बेटी अलीशा और अलीना के साथ रहता था। शनिवार की दोपहर में दोनो बहनों में खिलौने को लेकर झगड़ा हो रहे थे। जिससे पिता गुस्से में आकर अपनी दोनो बेटियो को बेरहमी से पीटने लगा हाथ मुक्के और बेल्ट की पिटाई से दोनो के शरीर में चोट के निशान पड़ गए। जिसके वह चला गया आस पास के पड़ोसियों को पता चला की दोनो बहनों की हालत गंभीर है जिन्हे देर शाम बीडीएम अस्पताल लेकर उपचार के लिए पहुंचे। जिसमे डॉक्टर ने जांच के बाद छोटी बेटी अलीशा परवीन को मृत घोषित किया, वही बड़ी बेटी अलीना परवीन का उपचार जारी है।
घटना की जानकारी चांपा पुलिस को मिलने पर अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। एसडीओपी यदुमणी सिदार ने बताया की पिता सलमान उर्फ डीशान अली को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पड़ोसियों से कुछ खास करने पर पता चला कि सलमान उर्फ डीशान अली जोकि संकी किस्म का आदमी है उसका अपनी पत्नी के साथ रोजाना लड़ाई झगड़ा किया करता था जिससे तंग आकर घर छोड़ कर दूसरे जगह रहने लगी और दोनो बेटी पिता को रख लिया था। मां अपनी दोनो बेटियो से बीच बीच में मिलने आया करती थी।