जिला अस्पताल जा रहे है तो जरूरी सूचना.. जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने OPD का किया बहिष्कार,सायकल स्टैंड में चल रहा है इलाज….
जांजगीर चाम्पा जिला अस्पताल में opd आज सायकल स्टेण्ड से संचालित है।सविल सर्जन के विरोध में आज से जिला अस्पताल के डॉक्टर जिला अस्पताल के opd का बहिष्कार कर दिया है और अपने चेम्बर को छोड़ कर सायकल स्टेण्ड से मरीजों का निःशुल्क इलाज कर रहे है,लेकिन मरीजों को आंदोलनकारी डॉक्टरो के पर्ची से जिला अस्पताल से ना तो दवा मिल रहा है और नहीं कोई जाँच हो रही है।
वही सिविल सर्जन और एक डाक्टर opd के अंदर इलाज कर रहे है,,,सिविल सर्जन दीपक जायसवाल के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर जिला अस्पताल के डाक्टर और कर्मचारी संघ के बीच आंदोलन को लेकर आज एक बजे बैठक आयोजित है, जिसमे आंदोलन को उग्र करने कि दिशा में चर्चा हों
गी।